scorecardresearch
 

प्रयागराज हिंसा के फरार आरोपियों के जगह-जगह लगाए जाएंगे पोस्टर, बवाल के बाद से हैं अंडरग्राउंड

UP violence: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हिंसा भड़क गई थी. प्रयागराज के अलावा यूपी के कई जिलों में भी हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस मामले में अब तक 400 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement
X
10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की थी हिंसा (फाइल फोटो)
10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की थी हिंसा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अटाला मस्जिद के इमाम समेत 67 आरोपी भेजे जा चुके जेल
  • हिंसा फैलाने के आरोप में 5000 से ज्यादा अज्ञात पर है केस

शहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वालों की तलाश में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएंगे. पुलिस ने इनकी ये तश्वीरों CCTV फुटेज, सर्विलांस कैमरे से इकट्ठा की हैं. बवाल करने वालों की पहचान होने के चार दिन बाद भी उनका पता नहीं चल सका है. वो अंडरग्राउंड हो गए हैं.

Advertisement

अब उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस उनके पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. नूपुर शर्मा के खिलाफ नाराजगी करते हुए उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था. इसके बाद आगजनी भी की थी.

जावेद नहीं पत्नी के नाम पर था घर, HC पहुंचा केस

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का दो मंजिला घर रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया है. जावेद की बेटी ने इस कार्रवाई को गलत बताया है. वहीं जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा ने हाई कोर्ट में पिटीशन दाखिल कर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.

जावेद की पत्नी का कहना है कि घर उनके नाम पर था. ये मकान उनके पिता ने उन्हें शादी से पहले गिफ्ट में दिया था, जिसमें जावेद का मालिकाना हक नहीं है फिर भी उनको नोटिस दिया गया और प्रशासन ने अवैध तरीके से इस मकान को ध्वस्त करा दिया. दूसरी तरफ विकास प्राधिकरण इस मकान को उसकी तरफ से नक्शा न पास कराने के कारण अवैध बता रहा है.

Advertisement

'केस दर्ज कराएं, दंगाइयों से होगी भरपाई'

प्रयागराज हिंसा में कई स्थानीय लोगों के घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर IG प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिनके घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है, वे लोग भी थाने में जाकर अपनी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. नुकसान की दंगाईयों से भरपाई भी कराई जाएगी. मालूम हो कि करेली और खुल्दाबाद थानों में अब तक पांच एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.

हिंसा मामले में अब तक 92 लोग अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक हिंसा मामले में करीब 95 नामजद और 5 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से 92 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दंगे का मुख्य आरोपी जावेद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अटाला मस्जिद के इमाम सहित 67 आरोपियों को भी जेल भेजा जा चुका है.

लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी प्रॉपर्टी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था कि उपद्रव के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा. साथ ही उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

Advertisement

अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

डीएम संजय खत्री ने कहा है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण को गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी भेज दी गई है. जांच में अगर उनकी कोई अवैध संपत्ति या कब्जा पाया जाएगा तो कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके अलावा सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है.

वकीलों की याचिका पर सुनवाई से इनकार

मुख्य आरोपी बनाये गए जावेद पंप के घर पर तीन बुलडोजर लगाकर उसे गिरा दिया गया. इस मामले में दाखिल की गई पत्र याचिका पर सुनवाई करने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में रेगुलर पिटीशन यानी नियमित याचिका दाखिल की जाए, इसके बाद विचार किया जाएगा. इस मामले में अधिवक्ता समूह की तरफ से 6 अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायमूर्ति को एक लेटर पिटिशन भेजी गई थी.

Advertisement
Advertisement