राजधानी दिल्ली में एक पति की क्रूरता ने गर्भवती पत्नी को अस्पताल पंहुचा दिया. पत्नी की गलती बस इतनी थी की उसने मछली बनाने में देरी कर दी. इस वजह से पति ने लात-घुसे से उसकी इतनी पिटाई किया कि वो बेदम हो गई. पत्नी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के विनोद नगर में भारत और नीतू रहते हैं. गर्भधारण के आखरी वक्त से गुजर रही नीतू बुधवार को दोपहर बाद आराम कर रही थी. आरोप है कि उसी वक्त उसका पति तीन किलो मछली लेकर पहुंचा. उसने नीतू को बनाने के लिए कहा. नीतू ने कुछ देर की बात कही, तो भारत भड़क उठा और नीतू को मारने लगा.
गर्भवती होने के बावजूद भारत ने नीतू के पेट में भी लात बरसाया. पति की पटाई से नीतू दर्द से कराहने लगी. आसपास के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे. इस बीच भारत ने पत्नी को मारने के लिए चाकू निकाल लिया. बीच-बचाव करने वाले लोगों ने नीतू को बचाने की कोशिश किया तो भारत ने दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया.
लोगों ने किसी तरह नीतू को छुड़ाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भारत हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्क्षियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति को थाने में बंद कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला के परिजनों को सूचित किया गया है.