scorecardresearch
 

रहस्यमयी हालात में गर्भवती महिला और मासूम की मौत

यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक गर्भवती महिला और उसके दो साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर दोनों को मारने का आरोप लगाया है. जिंदा जलाए जाने की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले को संदिग्ध मानते हुए परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
संदिग्ध हालत में जिंदा जलकर मौत
संदिग्ध हालत में जिंदा जलकर मौत

यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक गर्भवती महिला और उसके दो साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर दोनों को मारने का आरोप लगाया है. जिंदा जलाए जाने की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले को संदिग्ध मानते हुए परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर का रहने वाला अजय चौहान अपनी पत्नी आरती से बेहद नाराज रहता था. पेशे से टेंपो ड्राइवर अजय को शक था कि उसकी पत्नी के किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था. शक की वजह से ही अजय अपनी पत्नी आरती को घर में बंद करके रखता था.

अजय जब भी कभी कहीं बाहर जाता तो आरती को घर में बंद करके जाता था. अपनी गर्भवती पत्नी को रोज पीटता था. घटना वाली रात अचानक अजय कमरे से बाहर निकला और चीखने-चिल्लाने लगा. अजय की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे. उन्होंने उसके घर के अंदर आग की तेज लपटें देखी. पड़ोसियों को माजरा समझते देर न लगी.

अजय ने पड़ोसियों को बताया कि आरती और उसका तीन साल का बच्चा अभय घर के अंदर हैं. पड़ोसियों ने आग बुझाने की काफी कोशिशें की, लेकिन तब तक मां-बेटे दम तोड़ चुके थे. लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. आरती के पिता ने अजय पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement