लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री का अपहरण करके उस पर यौन हमला करने के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी और उसके सहयोगी वीपी विजेश को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे एर्नाकुलम के स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण पहुंचे थे. छह दिन पहले हुई इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था.
पुलिस महानिरीक्षक विजयन ने बताया कि हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हमने पुलिस की तैनाती शहर में की थी. वह आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे. दोनों आरोपी जब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में समर्पण करने के लिए दोपहर 1.10 मिनट पर प्रवेश करने वाले थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
आरोपियों के वकीलों का पुलिस को इमारत में प्रवेश करने और हिरासत में लेने से रोकने का प्रयाश व्यर्थ रहा. पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए अलुवा पुलिस क्लब ले गई. वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष से जबरन हिरासत में लिया. पुलिसकर्मियों ने हैमलेट पहन कर अदालत कक्ष में प्रवेश किया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने कहा था कि आरोपियों को पकड़ने की हर कोशिश की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि गुनाहगारों की गिरफ्तारी में देरी इस बात का सीधा संकेत है कि उन्हें संरक्षण मिल रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.