एनआईए और बेंगलुरु पुलिस ने अपने संयुक्त ऑपरेशन में उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) कैडर अतोशे चोपेय (27) को गिरफ्तार कर लिया है. चोपेय असम राइफल्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले का मुख्य अभियुक्त है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, अतोशे चोपेय नगालैंड के जुन्हेबोतो जिले का रहने वाला है. वह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) का सक्रिय सदस्य है. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर असम राइफल्स के निहत्थे जवानों पर हमला किया था.
बताते चलें कि इसी साल 26 मार्च में कोहिमा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में असम राइफल्स के जवानों पर एनएससीएन (के) उग्रवादियों ने हमला किया था. इस आतंकी हमले में एक जवान की मौत हो गई थी, वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.