scorecardresearch
 

लखनऊ: PM की सुरक्षा बैठक में भिड़े SSP और SP, पुलिसवाले देखते रहे क्रिकेट

आतंकी हमले के अलर्ट के बीच यूपी के सीएम आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद भी लग रहा है पुलिस अभी तक सतर्क नहीं हुई है. 'इंटनरेशनल योगा डे' के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों के बीच पुलिस के दो आलाधिकारी आपस में ही भिड़ गए. SP और SSP के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बीच बाकी पुलिसवाले मैच देखते नजर आए. 

Advertisement
X
सीएम की सुरक्षा में सेंध के बाद भी नहीं संभली यूपी पुलिस
सीएम की सुरक्षा में सेंध के बाद भी नहीं संभली यूपी पुलिस

Advertisement

आतंकी हमले के अलर्ट के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद भी लग रहा है पुलिस अभी तक सतर्क नहीं हुई है. 'इंटनरेशनल योगा डे' के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों के बीच पुलिस के दो आलाधिकारी आपस में ही भिड़ गए. SP और SSP के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बीच बाकी पुलिसवाले मैच देखते नजर आए.

दरअसल, रविवार की शाम 5 बजे सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और लखनऊ पुलिस की संयुक्त बैठक थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा और ब्रीफिंग की जानी थी. इस मीटिंग में एसएसपी दीपक कुमार करीब 2 घंटे देर से पहुंचे. इसके बाद एसपी (एसआईटी) उन पर भड़क उठे. उनसे इतनी देर से आने का कारण पूछने लगे. व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे.

Advertisement

इधर, दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही. उधर, ब्रीफिंग जब समय से शुरू नहीं हुई, तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी प्रोजेक्टर पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखते रहे. इस बीच एसएसपी ने विरोध कर रहे एसपी को वहां से जाने के लिए कह दिया, लेकिन उन्होंने अपना विरोध जारी रखा. यहां तक साफ कर दिया कि जब तक डीआईजी नहीं कहते वह नहीं जाएंगे.

बताते चलें कि 20 जून की शाम 4:50 बजे पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा में 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई होगी. इसके अलावा 295 हेड कांस्टेबल, 3700 कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 497 कांस्टेबल ट्रैफिक और 25 कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आतंकी हमले का पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके लिए सीएम की सुरक्षा भी बढाई गई थी. इनको सुरक्षा जेड प्लस की सुरक्षा मिली है, जिसमें करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके बाद भी उनके काफिले पर हुआ हमला उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है.

Advertisement
Advertisement