अगर आप किसी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए जीवन साथी की तलाश में है, तो सतर्क हो जाइए. जीवन साथी पाने के चक्कर में कहीं आप किसी बड़े शातिर ठग का शिकार न बन जाएं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना एक फेक प्रोफाइल बना रखा था. आरोपी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय कार्यालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी बताता था और लोगों पर रौब झाड़ता था.
आरोपी का नाम मुदित है. उसने अपने प्रोफाइल पर लिखा था कि वो कई फैक्टरियों का मालिक है. साथ ही महंगी और लक्सरी कार किराए पर दे रखी हैं. वह बेहद चालाकी से तलाकशुदा उन कामकाजी महिलाओं को टारगेट करता था, जो कम से कम एक लाख रुपये महीना कमाती हों. अगर कोई महिला या लड़की मुदित से मिलती, तो पहले मुदित उस पर पैसे खर्च करता और उससे खूब झूठ बोलता.
मुदित उस महिला या लड़की को अपने बड़े-बड़े व्यापार की झूठी कहानी सुनाता और फिर जब महिला को मुदित पर विश्वास हो जाता, तो वह काल्पनिक कहानी बनाने लगाता और कभी फैक्ट्री में नुकसान की बात करता, तो कभी अपनी कार के एक्सीडेंट की बात कहता और महिला से पैसे मांगने लगता. जब मुदित को लगता कि महिला पूरी तरह उसके वश में है, तो वह पर्सनल लोन भी उसी के एकाउंट से ले लेता. फिर जब उसे लगता कि सामने वाली महिला के पास अब पैसे नहीं है, तो वो गायब हो जाता और अपना मोबाइल नंबर भी बदल देता.
आरोपी ने महिला को लगाया 17 लाख रुपये का चूना
कुछ दिन पहले अशोक विहार थाने में एक महिला पहुंची और उसने मुदित के खिलाफ शिकायत दी. महिला ने पुलिस को बताया कि मुदित कुछ महीने में उससे 17 लाख रुपये ऐंठ लिए. आरोपी मुदित ने किश्तें भरने का झूठा वादा करके पर्सनल लोन भी निकलवा लिया.
इसे भी पढ़ेंः पैरोल पर छूटने के बाद कर रहे थे डकैती, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी मुदित से मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, तो उसे शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला. आरोपी मुदित ने उस मोबाइल नंबर को बन्द कर दिया था, जिससे वो पीड़ित महिला के संपर्क था.
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
मैट्रिमोनियल वेबसाइट से भी पुलिस को सुराग नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की सीडीआर की जांच की, तो उसमें पुलिस को एक ऐसा नंबर मिल गया, जिसके जरिए पुलिस मुदित तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पीएम और गृह मंत्रालय कार्यालय का अधिकारी बताता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक अब तक मुदित के खिलाफ 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें उसने शादी के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी की, लेकिन पुलिस की टीम उस वक़्त हैरत में पड़ गई, जब उसे मुदित के दूसरे कारनामों के बारे पता लगा. पुलिस के पास जानकारी है कि मुदित खुद को प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय कार्यालय का मुख्य सुरक्षा अधिकारी बताता था और लोगों पर रौब झाड़कर किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर तो किसी को सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लेता था.
इसे भी पढ़ेंः गाड़ी से ओवरटेक कर वसूलता था रंगदारी, ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार
कोई मुदित को मोहित के नाम से जनता है, तो कोई अमरजीत, तो किसी को इसने अपना नाम अंचित बता रखा है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मुदित से पूछताछ जारी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसने अब तक कितने लोगों को और किस तरह से ठगा है.