scorecardresearch
 

तंजील मर्डर केस: युवक को गोली मारकर मुनीर ने लूटी थी बाइक

एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा अंजाम दी गई कुछ घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मुनीर ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक लखनऊ में एक युवक को गोली मारकर लूटी थी. बताया जा रहा है कि मुनीर सामने वाले शख्स को तुरंत गोली मार देता था.

Advertisement
X
एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड
एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड

एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा अंजाम दी गई कुछ घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मुनीर ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक लखनऊ में एक युवक को गोली मारकर लूटी थी. बताया जा रहा है कि मुनीर सामने वाले शख्स को तुरंत गोली मार देता था.

जानकारी के मुताबिक, बीते साल 18 नवंबर को लखनऊ में नमन नामक युवक की हत्या करके उसकी बाइक लूट ली गई थी. इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एसटीएफ ने दावा किया है कि मुनीर ने ही बिना नंबर लगी पल्सर बाइकबाइक लूटने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. इसमें उसके एक साथी सऊद ने उसका साथ दिया था.

लूट की रिवॉल्वर से मारी थी गोली
आईजी राम कुमार ने बताया कि नमन वर्मा को जिस रिवॉल्वर से गोली मारी गई थी, उसको अलीगढ के क्वार्सी चौराहे से 2014 में लूटा गया था. मुनीर ने 1.5 करोड़ की लूट की थी. उसमें पकड़े जाने के बाद उसने बेल के लिए तंजील से मदद मांगी थी. लेकिन उनको उसकी गुनाहों के बारे में पता चल चुका था, इसलिए उन्होंने मदद नहीं की थी.

गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ मुनीर
बताते चलें कि एसटीएफ ने एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर को गाजियाबाद के नजदीक गिरफ्तार किया था. इससे करीब 10 दिन पहले मुनीर गिरोह के सक्रिय सदस्य अतीउल्लाह को अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. उसकी पुलिस के साथ जबरदस्त मुठभेड हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement