उत्तर प्रदेश के वाराणसी की जिला जेल में कैदियों और बंदी रक्षकों के बीच हिंसा भड़क उठी. इस दौरान कैदियों और जेल के सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट और पथराव भी हुआ. हालात काबू करने के लिए पुलिस ने गोलियां भी चलाईं.
वाराणसी जिला जेल शनिवार की सुबह गोलियों की आवाज़ से दहल उठी. यहां कैदियों और जेल के सुरक्षाकर्मियों के बीच झडप हो गई. इस दौरान कैदियों ने सुरक्षा कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया.
हिंसा की इस वारदाते के दौरान कुछ कैदी मुंह पर नकाब बांधे हुए पथराव कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही जेलर अतिरिक्त सुरक्षाबल लेकर मौके पर पहुंच गए. लेकिन कैदी नहीं माने. जेल में गोलीबारी भी हुई.
#WATCH Prison riot breaks out in District Jail, Varanasi. Additional forces have been rushed in.https://t.co/ezHSk2HDKC
— ANI (@ANI_news) 2 April 2016
इस घटना में एक डिप्टी जेलर समेत कई पुलिस वाले भी घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल जेल की तरफ रवाना किया गया है. अभी तक जेल में हालात काबू नहीं आ पाए हैं.
जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी जेल पहुंच गए हैं. साथ ही पीएसी को बुलाए जाने की खबर भी है.