देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों को अब जेल में भी कानून का कोई डर नहीं रहा. इसकी बानगी दिल्ली की रोहिणी जेल में देखने को मिली है. यहां बीती देर रात जेल में कैदियों में जबरदस्त झगड़ा हो गया. इसमें एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या कर दी. मृतक के परिवार ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक, 22 साल का पवन पिछले करीब 3 महीने से चोरी के आरोप में दिल्ली की रोहिणी जेल में विचाराधीन कैदी के के रूप में बंद था. उसके परिजनों के अनुसार एक पुलिसकर्मी उसके अमन विहार स्थित घर पहुंचा और पवन के परिजनों को बताया कि बीती देर रात रोहिणी जेल में झगड़ा होने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
उसकी डेड बॉडी रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में रखी है. इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. पवन के शव को देखा, जिसके गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे. उन्हें बताया गया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे पवन को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, पवन का झगड़ा एक विचाराधीन कैदी कृष्ण से हुआ था. कृष्ण हत्या के एक आरोप में कई सालों से जेल में बंद है. उसने बीते सोमवार की शाम को मृतक पवन से कुछ काम करने के लिए बोला. पवन ने मना कर दिया. इसके बाद कृष्ण से पवन का झगड़ा हुआ. उसने पवन की गला दबाकर हत्या कर दी.
इसके बाद जब जेल प्रशासन को इसकी खबर लगी, तो आनन-फानन पवन को अचेत हालात में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया. मृतक के घरवालों का आरोप है कि उसके शव पर बने निशान और चोट देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या एक ने नहीं कई लोगों ने मिलकर की है.
पुलिस ने इस मामला में केस दर्ज कर लिया है. कई कैदियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. आज शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा. लेकिन इस हत्याकांड ने एक तरफ जहां जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ जता दिया है कि बदमाश हर जगह बेखौफ हैं.