उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले में अदालत में पेशी के लिए लाया गया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के भागने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अब पुलिस कैदी की तलाश कर रही है.
आजमगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अश्वनी उर्फ टिंकू नामक कैदी को पेशी के लिए दीवानी न्यायालय में लाया गया था. इसी दौरान वह अभरक्षा में लगे सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. अब पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के मुताबिक टिंकू थाना मेहनाजपुर के ओहनी गांव का रहने वाला है. अश्वनी पर अपने ही गांव की एक लडकी का अपहरण और उसके साथ बलात्कार करने का आरोप है. वह 25 अगस्त से जिला कारागार में बंद था और दूसरी बार पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था.
पुलिस के मुताबिक कोर्ट में पेशी के बाद अभिरक्षा में लगे सिपाही को धक्का देकर कैदी वहां से फरार हो गया. उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला.