यूपी के गाजियाबाद की डासना जेल में बंद सचिन तोमर (30) की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. उसका शव अस्पताल के बाथरूम में लटका मिला. वह पत्नी की हत्या के आरोप में दो साल से यहां बंद था. सचिन पेशे से वकील था और सीए की तैयारी भी कर रहा था.
जेल प्रशासन का कहना है कि सचिन ने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर ली, जबकि परिजन हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. उनका कहना है कि जेल प्रशासन ने शव को मॉर्चरी भेज दिया. उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी. सचिन की मौत संदिग्ध है.
गाजियाबाद निवासी सचिन को दहेज न मिलने की खातिर पत्नी नीतू की हत्या के आरोप में पिता और मां के साथ जुलाई, 2013 में जेल हुई थी. उसकी मां को सात महिने बाद ही जमानत मिल गई थी और एक सप्ताह बाद ही बीमार पिता की मौत हो गई थी.
जेल अधीक्षक एसपी यादव ने बताया कि रविवार की देर शाम जेल के बाथरूम में सचिन का शव मिला. उसने बाथरूम की ग्रिल से गमछा बांधकर गले में फंदा लगाया हुआ था. उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.