छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास के एक कैदी की हत्या कर दी गई. इस वारदात को एक अन्य कैदी ने ही अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि रायपुर केंद्रीय जेल में 25 वर्षीय कैदी नरेंद्र कुमार साहू ने एक अन्य कैदी वेदराम साहू की हत्या कर दी है. वेदराम की उम्र करीब 34 साल थी.
एएसपी अग्रवाल ने बताया कि बीती शाम पुलिस को जेल में हत्या होने की जानकारी मिली. तब पुलिस की टीम को जेल के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने बैरक से मृतक कैदी वेदराम का शव बरामद कर लिया है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी नरेंद्र ने कैंची से वेदराम की हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी कैदी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. अब मामले की जांच की जा रही है.
जेल विभाग के डीआईजी के.के. गुप्ता ने बताया कि आरोपी नरेंद्र उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला है. वहीं, वेदराम राज्य के धमतरी जिले के कुरूद का निवासी था. नरेंद्र चार जनवरी वर्ष 2013 से जेल में बंद है. वेदराम एक अप्रैल वर्ष 2010 को जेल में भेजा गया था.
डीआईजी गुप्ता ने बताया कि दोनों कैदियों को आजीवन कारावास की सजा मिली थी. दोनों एक ही बैरक में रहते थे. जेल विभाग को जानकारी मिली है कि दोनों कैदियों के बीच विवाद हुआ और नरेंद्र ने वेदराम की हत्या कर दी. अब जेल विभाग मामले की जांच कर रहा है.