यूपी में रायबरेली की जिला जेल में कैदियों ने मंगलवार को जेलर पर ही हमला कर दिया. इसमें जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जेलर ने बाद में कैदियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.
पुलिस ने बताया कि कुछ कैदियों के खिलाफ जेलर पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जेलर धीरज को हमले में गंभीर चोटें आई हैं. एक स्थानीय चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा है.
जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमला करने वाले संदिग्ध कैदियों को आम कैदियों से अलग कर दिया गया है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. इसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.