राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर और उसके भतीजे के साथ जमकर मारपीट की. जब लोग बीचबचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है.
घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर स्थित मोहन गार्डन इलाके का है. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक, सोमवार को तकरीबन 15 लोग उनके ऑफिस पहुंचे और अंदर घुसते ही उनके साथ मारपीट करने लगे. डीलर का भतीजा जब अपने चाचा को बचाने के लिए पहुंचा तो बदमाशों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया.
बीच सड़क पर मारपीट होते देख जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. मारपीट और फायरिंग की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि उसके एक प्लॉट को जबरन हड़पने की नीयत से आरोपी बदमाश उसे पहले भी कई बार धमकियां दे चुके हैं. उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल पुलिस प्रॉपर्टी डीलर को जल्द आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिला रही है.