गुड़गांव में बुधवार को एक फ्लैट से संदिग्ध परिस्थितियों में एक 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद किया गया. मृतक की गर्दन पर घाव और पेट पर कई चोटों के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक के रहने वाला परमजीत गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. बुधवार को उसका शव फ्लैट में पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.
एसीपी हवा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की वजह संपत्ति विवाद या अवैध संबंध हो सकते हैं. परिस्थितियों के आधार पर मृतक के भतीजे नवीन (22) पर हत्या का संदेह जा रहा है. इस मामले की जांच हो रही है.