उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह घटना शामली जिले के थाना भवन शहर की है. जिले में प्रॉपर्टी का काम करने वाला अमित जैन बीती शाम अपनी बाइक से वापस घर की तरफ जा रहा था. तभी तीन लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
गोली लगते ही अमित जैन खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा. आस-पास के लोग गोली चलने की आवाज़ सुनकर उसकी तरफ दौड़े. और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अमित को फौरन अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि अमित जैन को उस समय गोली मार दी गई, जब वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति विवाद का मामला हो सकता है.
एसएचओ ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में शक्ति सिंह और उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.