23 साल तक इंतकाम की आग जलती रही. आखिरकार अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए आरोपी को मौत की नींद सुला दिया. जी हां, दिल्ली से सटे गुड़गांव में अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए दो भाइयों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. 23 साल पुराने हत्या मामले में मृतक आरोपी था.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोहना रोड पर बादशाहपुर के पास की है. 47 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार मंगलवार को तड़के सोहना रोड स्थित अपने कार्यालय से कार में मैदापुर गांव स्थित अपने घर लौट रहा था. रास्ते में दीपक और अमित ने अपने दोस्तों के साथ राजकुमार की कार पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 सार पहले भ्रम सिंह की हत्या के मामले में राजकुमार मुख्य आरोपी था, लेकिन अदालत ने उसे बरी कर दिया था. भ्रम सिंह भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. भ्रम सिंह के बेटों, दीपक और अमित ने अपने तीन-चार दोस्तों के साथ राजकुमार की कार पर गोली चलाकर मार दिया.
पिता की हत्या का बदला लेने वाले दोनों भाइयों की उम्र 25 से 30 के बीच है. अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.