गाजियाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ बदमाशों ने कुछ दूरी पर खड़े पुलिसकर्मियों के सामने ही वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरेआम हत्या का सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम इदरीस (35 वर्ष) था. घटना के वक्त इदरीस नसबंदी तिराहे के पास अपने ममेरे भाई से सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहा था. उसी दौरान बाइक सवार हमलावर वहां आते हैं और इदरीस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो जाते हैं.
इदरीस को दो गोलियां लगी थी. आनन-फानन में इदरीस को जी.टी.बी. अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. वारदात की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए.
फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों ने इदरीस की हत्या के मामले में 6 लोगों को नामजद किया है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.