गुड़गांव में एक पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार रात को हुई यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-51 में मेफील्ड गार्डन निवासी राजू कुमार पेट्रोल पंप पर इसके मालिक को दीवाली का उपहार देने पहुंचा था. जब राजू ने अपनी कार में बैठकर पेट्रोल पंप परिसर में प्रवेश किया तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए चार लोगों ने राजू पर गोली चला दी.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने राजू पर छह गोलियां उस समय तक चलाईं जब तक कि वह मर नहीं गया. राजू के परिवार ने आरोप लगाया कि वे जानते थे कि उसकी जिंदगी को खतरा है. इस संबंध में पिछले सप्ताह गुड़गांव पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया.