scorecardresearch
 

गैंगरेप पीड़ित की मौत से हिल उठा देश

आयु, वर्ग एवं सामाजिक तबके से उपर उठकर हजारों लोगों ने सामूहिक बलात्कार की 23 वर्षीय पीड़िता की मौत पर शोक जताने के लिए शनिवार को देश भर में सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
43

आयु, वर्ग एवं सामाजिक तबके से उपर उठकर हजारों लोगों ने सामूहिक बलात्कार की 23 वर्षीय पीड़िता की मौत पर शोक जताने के लिए शनिवार को देश भर में सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पीड़िता के साथ हुए जघन्य अपराध से देश भर में गुस्सा तो था ही, बाद में उसकी मौत से यह आक्रोश और भड़क उठा और देश भर में प्रदर्शनों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया.

Advertisement

क्रोध और वेदना से भरे हजारों प्रदर्शनकारियों ने बलात्कार के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की जबकि कई अन्य लोगों ने पीड़िता के लिए इंसाफ की गुहार लगायी.

हाथों में मोमबत्तियां लेकर और मुंह पर काली पट्टी बांधे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, बैंगलोर और देश के कई दूसरे हिस्सों में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया और पीड़िता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

राजधानी दिल्ली में इस बार प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. पिछले हफ्ते यहां हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान उस वक्त हिंसा भड़क उठी थी जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसायीं, पानी की तेज बौछारें डालीं और आंसू गैस के गोले छोड़े.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अपने कैंपस से दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में स्थित उस बस स्टॉप तक मार्च किया, जहां से 16 दिसंबर की रात सामूहिक बलात्कार की पीड़िता उस बस में सवार हुई थी जिसमें उसके साथ इस अमानवीय कृत्य को कथित तौर पर छह लोगों ने अंजाम दिया गया.

Advertisement

छात्रों ने ऐलान किया कि वे 31 दिसंबर यानी नए साल की पूर्व संध्या को इस बस स्टॉप के पास प्रदर्शन करेंगे और यौन अपराधों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करेंगे.

वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने माकपा नेता बृंदा करात की अगुवाई में मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक शांति मार्च निकाला. करात ने कहा कि ऐसी घटनाएं फिर न हों इसके लिए जरूरी है कि हर किसी की जिम्मेदारी तय की जाए.

जंतर मंतर पर लोग सुबह से ही जुटना शुरू हो गए थे. उन्होंने वहां मौन धारण कर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में उन्होंने नारेबाजी शुरू की और बलात्कार के दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग की.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सहयोगियों मनीष सिसौदिया और कुमार विश्वास के साथ विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उन्होंने मुंह पर काली पट्टियां बांध रखी थी.

Advertisement
Advertisement