scorecardresearch
 

गुडगांवः पब में तैनात बाउंसर आपस में भिड़े, जमकर मारपीट

दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुडगांव में बीती रात एक पब में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुडगांव में बीती रात एक पब में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

दरअसल, सोमवार की देर रात यह वारदात गुडगांव के एमजी रोड़ पर स्थित एमजीएफ माल में के एक पब में हुई. जहां एम्पायर पब के बाउंसर्स और इसी माल में चल रहे दूसरे पब के बाउंसर आपस में भीड़ गए. बाउंसर्स के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि लगभग आधा दर्जन बाउंसर घायल हो गए.

जिस वक्त दोनों पब के बाउंसर्स आपस में भिड़े, उस वक्त पब के बाहर खड़े लोगों के चेहरों पर डर साफ़ देखा जा सकता था. किसी ने पुलिस की इस घटना की सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह झगडा बाउंसर्स के एक पब को छोडकर दूसरे पब में नौकरी करने की वजह से हुआ. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस झगड़े की सही वजह पता चल पाएगी.

Advertisement
Advertisement