scorecardresearch
 

शिवसेना नेता की कार ने 3 छात्राओं को कुचला, दो की मौत

पुणे के बारामती में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल स्कूल जा रही तीन छात्राओं को कुचल दिया. इस घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है. वारदात को अंजाम देने वाली एसयूवी कार एक शिवसेना नेता की है. घटना के बाद लोग भड़क गए और कार को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

पुणे के बारामती में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल स्कूल जा रही तीन छात्राओं को कुचल दिया. इस घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है. वारदात को अंजाम देने वाली एसयूवी कार एक शिवसेना नेता की है. घटना के बाद लोग भड़क गए और कार को आग के हवाले कर दिया.

बारामती से करीब दस किमी. दूर तीन छात्राएं सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं. जब वे लश्करवाडी और अंजन गांव के बीच थीं, तभी वहां तेजी से आती एक एसयूवी कार ने तीनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया.

कार ने तीनों छात्राओं को इतनी तेज टक्कर मारी कि दो लड़कियों की वहीं मौके पर मौत हो गई. जबकि एक छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

Advertisement

छानबीन में पुलिस को पता चला कि कार शिवसेना के नेता पप्पू माने की है. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होंने गुस्से में कार को आग लगा दी.

इस दौरान कार चालक और कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement