महाराष्ट्र में पुणे के इन्फोसिस परिसर में एक महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह वारदात बीते रविवार की है. पुणे में इन्फोसिस का कार्यालय है. जिसका परिसर काफी बड़ा है. इन्फोसिस ने यहां पर एक कैंटीन को आउटसोर्स किया हुआ है. आरोप है कि बीते रविवार की रात कैंटीन पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ दो लोगों ने उस वक्त सामूहिक बलात्कार किया जब वह कैंटीन में अकेली थी.
कैंटीन की महिला कर्मचारी ने आरोपियों से बचने की बहुत कोशिश की लेकिन वह बच नहीं पाई. दोनों आरोपी बलात्कार की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने इस बात की जानकारी कैंटीन संचालकों और पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया. पीड़िता ने आरोपियों को पहचान लिया था. लिहाजा पुलिस को उन्हें पकड़ने में देर नहीं लगी. और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने पीड़ित महिला को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल भेज दिया था. अब उसकी जांच की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. गौरतलब है कि इस मामले के दोनों आरोपी और पीड़ित महिला इन्फोसिस के कर्मचारी नहीं हैं.