पुणे में महज कार पार्किंग को लेकर उपजे विवाद के चलते एक IT इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, एक टूरिस्ट कंपनी के तीन ड्राइवरों ने 39 वर्षीय इंजीनियर नेविले बाटलीवाला की हत्या की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पुणे के कोंडवा इलाके में यह वारदात हुई. नेविले दो साल पहले ही पुणे नौकरी करने आया था. शनिवार को ऑफिस की छुट्टी थी, इसीलिए वह घर की छत पर पार्टी कर रहा था. नेविले और उसके बंगले के पास ही स्थित एक टूरिस्ट कंपनी के ड्राइवर्स के बीच पिछले कई दिनों से कार पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था.
टूरिस्ट कंपनी के ड्राइवर नेविले के बंगले के सामने ही कार खड़ी कर देते थे, जबकि नेविले उन्हें ऐसा करने से मना करता रहता था. घटना वाले दिन शनिवार को जब टूरिस्ट कंपनी का ड्राइवर उनके बंगले से सटकर कार खड़ी करने लगा तो उस दिन भी नेविले ने उसे ऐसा करने से मना किया.
उस वक्त नेविले अपनी टेरेस पर पार्टी कर रहे थे. नेविले के मना करने पर ड्राइवर ने उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस बीच टूरिस्ट कंपनी का मालिक और एक अन्य ड्राइवर भी अपनी-अपनी कार वहीं पार्क करने लगे. नेविले ने उन्हें भी मना किया.
इस पर तीनों ड्राइवर नेविले से बुरी तरह उलझ गए. तीनों ने पत्थर और लोहे की रॉड से नेविले की बुरी तरह पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल नेविले को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कोंडवा पुलिस स्टेशन के प्रभारी मिलिंद गायकवाड़ के मुताबिक इस मामले में टूरिस्ट कंपनी के मालिक यशवंत रास्कर और कंपनी के दो ड्राइवरों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
हालांकि मामले की पड़तला करने आजतक की टीम जब मौके पर पहुंची और आरोपियों के परिवार वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों पर गलत आरोप लगाए गए हैं. गौरतलब है कि आरोपी का परिवार पीड़ित के बंगले के ठीक पीछे ही रहता है.
आरोपियों के परिवार वालों ने यह तो स्वीकार किया कि तीनों का कार खड़ी करने को लेकर नेविले के साथ झगड़ा हुआ था. हालांकि उनका यह भी कहना है कि नेविले घटना के समय शराब के नशे में था और गाली गलौज कर रहा था. झगड़े के बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए थे.
इसके बाद शाम में नेविले रेस्टोरेंट की तरफ जाता भी दिखाई दिया था. पुलिस ने बताया कि नेविले ने ही खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी थी और खुद ही अस्पताल में भर्ती हुआ था. अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा.