scorecardresearch
 

पत्नी के चरित्र पर था शक, सिर काटकर थाने ले गया

महाराष्ट्र के पुणे में एक पति ने कुल्हाडी से अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने पहुंच गया. यह मंजर देखकर राहगीर और पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

Advertisement
X
रामू अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर निकल गया
रामू अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर निकल गया

महाराष्ट्र के पुणे में एक पति ने कुल्हाडी से अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने पहुंच गया. यह मंजर देखकर राहगीर और पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

पुणे की सड़कों पर शुक्रवार को लोग एक शख्स को देखकर दंग रह गए. यह शख्स अपने हाथ में एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर चल रहा था. जिसने भी यह मंजर देखा. वह हैरान रह गया. उसने कटे हुए सिर को बालों से पकड़ रखा था और वह सड़क के किनारे चला जा रहा था. थोड़ी देर बाद वह आदमी कटा हुआ सिर लेकर थाने में जा पहुंचा. उसके हाथ में महिला का कटा सिर देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए.

दरअसल, 55 साल के इस शख्स का नाम रामू चव्हाण है. जो पुणे की गंगा ओशि‍यन सोसायटी में चौकीदार है. रामू चव्हाण अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. जिसके चलते शुक्रवार की सुबह उसका पत्नी से विवाद हुआ. रामू ने अपना आपा खो दिया. और घर में रखी एक कुल्हाडी से पत्नी का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया.

हत्या के बाद रामू चव्हाण अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर निकल गया. सड़क पर जिसने भी उसे देखा वह दंग रह गया. किसी ने इसी दौरान पुलिस को खबर कर दी. दो सिपाही उसके पीछे पहुंच गए. रामू सीधा थाने पहुंच गया. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

पुलिस ने रामू के घर से मृतक महिला का धड़ और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाडी भी बरामद कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement