महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नशे की लत के चलते एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक केस बुधवार का है. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी की उसकी 16 साल की बेटी से शराब पीने को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसने चाकू मारकर बेटी की हत्या कर दी.
आरोपी वाघोली निवासी फकीरा डुपरगुडे की उम्र 45 साल है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक फकीरा अक्सर शराब का सेवन करता था. इसके बाद उसकी अपनी पत्नी, बेटे और बेटी अक्षदा के साथ बहस होती रहती थी.
धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम
बुधवार को जब अक्षदा की मां और भाई घर पर नहीं थे तो शराब पीने को लेकर उसका अपने पिता से विवाद हो गया. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया और भाग गया.
तीन घंटे बाद ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
पड़ोसियों ने किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि अपराध शाखा ने डुपरगुडे को तीन घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया, जब वह बस से शहर से भागने की कोशिश कर रहा था.