scorecardresearch
 

पड़ोसी से थे बहन के अवैध संबंध, भाई ने उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के पुणे में एक शादीशुदा शख्स के एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध बन गए. लड़की के घरवालों को जब इस बारे में पता चला तो लड़की के भाई ने उस शख्स को लाख समझाया लेकिन वह नहीं माना. इस बात से खफा होकर लड़की के भाई ने बेरहमी के साथ उस शादीशुदा शख्स को अगवा करके उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में एक शादीशुदा शख्स के एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध बन गए. लड़की के घरवालों को जब इस बारे में पता चला तो लड़की के भाई ने उस शख्स को लाख समझाया लेकिन वह नहीं माना. इस बात से खफा होकर लड़की के भाई ने बेरहमी के साथ उस शादीशुदा शख्स को अगवा करके उसकी हत्या कर दी.

मामला पुणे के मुलशी तालुका का है. जहां चिंचवड़ गांव के 25 वर्षीय शेखर लक्ष्मण पाचवे उर्फ शेखर कंधारे का पुणे के कोथरुड इलाके से रविवार की दोपहर अपहरण कर लिया गया. बाद में अहमदनगर जिले के कर्जत में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला सोमवार को सामने आया है, जब उसकी लाश बरामद हुई.

पुलिस ने इस मामले में सौरभ कंधारे और बंटी उर्फ प्रमोद वाघ को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक शेखर शादीशुदा था. उसके बच्चे भी हैं. बावजूद इसके शेखर के आरोपी की बहन के साथ अवैध संबंध थे.

Advertisement

जब इस बारे में लड़की के घरवालों को पता चला तो उन्होंने कई बार शेखर को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. तब आरोपी सौरभ ने बहन के शादीशुदा प्रेमी को रास्ते से हटाने के प्लान बनाया और उसे अगवा करके उसकी हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक रविवार को शेखर कोथरुड़ एक अस्पताल में किसी नजदीकी को मिलने आता था. इस बात की जानकारी आरोपियों को मिल गई थी. इसलिए सौरभ से उसे वहीं से अगवा किया था. आरोपियों ने उसकी पिटाई की और कार में डालकर उसे अहमदनगर के कर्जत गांव लाए और वहां उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार तो किया लेकिन पहले दोनों अपना गुनाह कबूल करने को तैयार नहीं हुए लेकिन जब गांव के एक चश्मदीद ने सामने आकर उनकी करतूत बताई तो उन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement