पुणे में दुबई की रहने वाली एक लड़की ने स्थानीय लड़के पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले साल पुणे में अपनी पढ़ाई के दौरान उसका आरोपी के साथ अफेयर चल रहा था. इस बीच दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए और वह प्रेग्नेंट हो गई. पीड़िता का आरोप है कि युवक उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसे लगातार धमकी दे रहा था.
मामला पुणे के यरवदा का है. पुणे मिरर की खबर के मुताबिक, दुबई से अपनी पढ़ाई के लिए पुणे पहुंची 20 वर्षीय पीड़िता अक्षय मनोज जयसिंघानी (21 वर्ष) नामक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी. एक दिन अक्षय उसे अपने फ्लैट पर ले गया और उसका यौन शोषण किया. कुछ महीनों बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि वह प्रेग्नेंट है.
उसने अक्षय को इस बारे में बताया. अक्षय ने पीड़िता की बात को हल्के में लिया और उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय कुछ अबॉर्शन पिल्स उसे खाने को दी. पीड़िता ने अक्षय पर भरोसा किया और यह सोचकर अबॉर्शन पिल्स खा लीं कि उसकी प्रेग्नेंसी खत्म हो जाएगी. जिसके बाद पीड़िता वापस अपने घर दुबई आ गई.
कुछ महीने बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि वह अभी भी प्रेग्नेंट है. घबराई युवती एक बार फिर वापस पुणे आई और उसने अक्षय को बताया कि वह अभी भी प्रेग्नेंट है. अक्षय ने पीड़िता की मदद करने के बजाय उसकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और उसे इग्नोर करने लगा.
इस मामले की जांच कर रहीं असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सीमा ढाकने ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद उन्होंने आरोपी युवक अक्षय के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने खिलाफ दर्ज मामले के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दी है.
जांच अधिकारी सीमा ढाकने ने बताया कि जब भी पीड़िता अक्षय से मिलने की कोशिश करती, वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता और उसे दूर रहने को कहता था. जब वह उसे लगातार धमकियां देने लगा तो युवती ने आरोपी को सबक सिखाने का फैसला किया और पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया.