पुणे पुलिस के हाथ एक ऐसा चोर लगा है जो घरों और दुकानों में कीमती सामानों पर हाथ साफ करने के साथ-साथ कीमती विदेशी कुत्ता तक चुरा ले गया था. पुलिस ने बताया कि शातिर चोर के पास से विदेशी नस्ल का एक कुत्ता, लाखों की नकदी और एक मोटराइसकिल बरामद की गई है.
पुलिस ने चोर के पास से बरामद कुत्ता उसके मालिक को वापस कर दिया है और गिरफ्तार शातिर चोर को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि चोर का एक साथी भी है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल पुणे के कोथरूड पुलिस थाने में एक कारोबारी ने अपनी दुकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ अपने विदेशी नस्ल के कुत्ते के भी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि चोर के पास से बरामद किया गया चोरी का कुत्ता यॉर्कशायर टेरियर नस्ल का है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख रुपये के करीब है.
पुलिस ने चोर की पहचान अक्षय कांबले के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि अक्षय कांबले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुणे में कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. साथ ही अक्षय कांबले कई वाहनों पर भी हांथ साफ कर चुका है.
दरअसल पुलिस को बीते दिनों मुखबिर से खबर मिली कि एक चोर चोरी का सामान बेचने घोरपड़े पेठ के कदम चौक में आने वाला है. पोलिस ने जाल बिछाया. खबर पक्की निकली और 19 वर्षीय अक्षय कांबले को पोलिस ने दबोच लिया.
पूछताछ के दौरान अक्षय ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दी गईं चोरी की कई वारदातों को कुबूल कर लिया. तफ्तीश में एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि इस चोर ने कोथरुड परिसर की एक दुकान में चोरी करते समय दुकान से विदेशी नस्ल के कुत्ते पर भी हाथ साफ किया था.
जिस शख्स को यह कुत्ता बेचा गया उस शख्स ने इस विदेशी कुत्ते को अपने घर मे छुपा कर रखा था. पुलिस ने कुत्ते को उसके मालिक के हवाले कर दिया है.