महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के दसवें माले पर स्लैब गिरने से 3 मजदूरों की जान चली गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी पीड़ित मजदूर झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना पुणे के दत्तवाड़ी इलाके में हुई. जहां पाटे डेवलपर्स की तरफ से 10 मंजिल इमारत बनाई जा रही है. मंगलवार को 15 मजदूर दसवीं मंजिल पर स्लैब सेट्रिंग का काम कर रहे थे. तभी अचानक सेट्रिंग नीचे आ गिरी. जिसकी वजह से तीन मजदूर दसवीं मंजिल से नीचे आ गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर की खुश किस्मती रही कि वह गैलरी को पकड़े रहा और उसे बचा लिया गया. हालांकि उसे चोट आई है.
घायल मजदूर को नजदीक ही ग्लोबल अस्पताल में भर्ती किया गया, वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुणे जिला प्रशासन की और से तहसीलदार ने बिल्डिंग का मुआयना किया और वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली.
तहसीलदार के मुताबिक, बिल्डर ने काम कर रहे लोगों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम नहीं किए थे. उनकी जांच में यह बात सामने आई है. जबकि कंपनी की तरफ पक्ष रखने के लिए कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके लिए दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की सजा हो सकती है. एक साल के भीतर पुणे शहर में यह दूसरा मामला है. जहां स्लैब गिरने से लोगों की मौत हुई है.