scorecardresearch
 

कश्मीर में सुसाइड बॉम्बर होने के शक में पकड़ी गई पुणे की लड़की, IS से लिंक!

पुणे एटीएस के अधिकारियों ने आज तक को बताया कि कश्मीर में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रही एक महिला के पुणे की वही लड़की होने का संदेह है. इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी गई है और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
3 साल पहले आईएसआईएस से जुड़ने की तैयारी में थी संदिग्ध लड़की
3 साल पहले आईएसआईएस से जुड़ने की तैयारी में थी संदिग्ध लड़की

Advertisement

आतंकवादी संगठन ISIS से दोबारा जुड़ने वाली पुणे की एक लड़की को आतंकवादी हमला करने के संदेह में जम्मू एवं कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जम्मू एवं कश्मीर के IGP ने यह तो नहीं बताया कि संदिग्ध युवती को कहां से गिरफ्तार किया गया, हालांकि यह जरूर कहा कि लड़की से पूछताछ की जा रही है और वे मामले की जांच में जुट गए हैं.

गौरतलब है कि 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस की पुणे ATS की टीम ने अलर्ट जारी किया था कि पुणे की रहन वाली एक लड़की फिर से ISIS से जुड़ गई है और गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि संदिग्ध युवती इस समय जम्मू एवं कश्मीर में है और ISIS के जरिए किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकती है.

Advertisement

पुणे की इस संदिग्ध युवती को 17 दिसंबर 2015 को ISIS के साथ संपर्क में रहने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय संदिग्ध लड़की की उम्र 16 साल थी. उस समय पुलिस की कोशिशों और सक्रियता के बल पर उसे ISIS से जुड़ने से रोक लिया गया था.

पुणे एटीएस के अधिकारियों ने आज तक को बताया कि कश्मीर में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रही एक महिला के पुणे की वही लड़की होने का संदेह है. इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी गई है और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

पुणे के येरवदा इलाके में संदिग्ध लड़की का परिवार रहता है. हालांकि उसकी मां से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने के लिए बाहर गई हुई है. उसकी मां ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी बेटी किसी दहशतगर्द संगठन के संपंर्क में नहीं है. लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि इस समय वह कहां है.

तीन साल पहले पुणे की इस संदिग्ध लड़की को सोशल मीडिया के जरिए विदेश में संदिग्ध आतंकवादियों के संपर्क में होने के चलते गिरफ्तार किया गया था. ऐसी आशंका जताई गई थी कि वह आईएसआईएस से जुड़ने के लिए देश छोड़ने की तैयारी में थी.

Advertisement

लड़की के साथ लगातार संपर्क में रहने वाले सिराजुद्दीन नाम के एक और संदिग्ध व्यक्ति को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था. सिराजुद्दीन भारत में आईएसआईएस का रिक्रूटर था और युवाओं को बहकाकर आईएसआईएस से जुड़ने के लिए बरगलाता था.

संदिग्ध लड़की पुणे के बंडगार्डन इलाके के नामचीन स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. अचानक उसके रहन सहन में बदलाव आया. मॉडर्न कपड़ों में रहने वाली लड़की अचानक पारंपरिक कपड़े पहनने लगी जिससे परिवार के लोगों को शक हुआ और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी.

ATS द्वारा की गई तफ्तीश में वह लड़की ISIS से जुड़ने के लिए सीरिया जाने की तैयारी में थी. उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्ध आतंकवादियों ने उसे सीरिया में मेडिकल की शिक्षा देने का झांसा भी दिया था. परिवार ने एक मौलवी की सहायता से उसका मन परिवर्तित किया और लड़की ने भी वादा किया था कि वह आगे से आतंकवादियों के संपर्क में नहीं रहेगी.

Advertisement
Advertisement