पंजाब के अमृतसर में भारतीय सीमा शुल्क और बीएसएफ ने एक साझा अभियान के तहत
शुक्रवार को लगभग 22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पाकिस्तान से तस्करी कर
लाई गई इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 110 करोड़ रुपये है.
बीएसएफ के अधिकारियों को बीती रात खबर मिली थी कि सीमा पार से तस्कर कोई बड़ी खेप लाने वाले हैं. बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का आभास होने के बाद सुबह तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें एक स्थान से 22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई.
भारतीय सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 110 करोड़ रुपये है. हालांकि तस्करी के इस बड़े मामले अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
-इनपुट भाषा