scorecardresearch
 

पंजाबः बटाला पुलिस के हत्थे चढ़ा आईएसआई का जासूस, 2 बार जा चुका है पाकिस्तान

पंजाब की बटाला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूस को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान गुरमुख सिंह के रूप मे हुई है. जो बटाला के झुमका गांव का रहने वाला है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है

Advertisement

पंजाब की बटाला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूस को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान गुरमुख सिंह के रूप मे हुई है. जो बटाला के झुमका गांव का रहने वाला है.

बटाला सदर थाने के एसएचओ मुख्तियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जम्मू-कश्मीर स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट के माध्यम से सूचना मिली थी कि गुरमुख सिंह नाम का एक व्यक्ति आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा है. तभी पुलिस उसकी जांच में जुट गई.

पुलिस जांच में सामने आया है कि गुरमुख सिंह धार्मिक यात्रा की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था. वह अब तक दो बार पाकिस्तान जा चुका है. पुलिस के मुताबिक वह सबसे पहले वर्ष 2009 और फिर वर्ष 2012 में सिख धार्मिक यात्री बनकर पाकिस्तान गया. जहां ननकाना साहिब में उसकी मुलाकात आईएसआई के अधिकारियों से हुई थी.

Advertisement

आरोपी गुरमुख सिंह ने पुलिस को बताया है कि जब वह वर्ष 2012 में ननकाना साहिब गया था, तब उसकी मुलाकात आईएसआई के लोगों से हुई. काबिल-ए-गौर है कि ये गुप्त मुलाकात ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ही एक कमरे में हुई थी. आईएसआई के लोगों ने उसे पैसे का लालच दिया और कहा कि अगर वह उनको भारतीय सेना से संबंधित जानकारी मुहैया करवाएगा तो बदले में उसे पैसा और हथियार दिए जाएंगे.

पंजाब लौटने के बाद गुरमुख सिंह सिख यात्री के बजाए देशद्रोही बन गया. वह फेसबुक और व्हाट्सएप के ज़रिए भारतीय सेना की तैनाती और ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के लोगों को पहुंचाता रहा.

पुलिस को डर है कि आरोपी गुरमुख सिंह अब तक न जाने आईएसआई को भारतीय सेना के कितने ही ठिकानों की कई गुप्त जानकारियां उपलब्ध करवा चुका होगा. पुलिस ने उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3, 4, 5 और 9 तथा आईपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस को शक है कि गुरमुख के संबंध खालिस्तानी संगठनों से भी हो सकते हैं. उसने पुलिस को बताया है की वह पाकिस्तान से आए हथियारों का उपयोग उग्रवादी गतिविधियों के लिए करना चाहता था. पुलिस पता लगाना चाहती है कि उसे अब तक पाकिस्तान से कितना पैसा और हथियार मिले हैं. उसने उन हथियारों का क्या किया.

Advertisement

पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई पंजाब के युवकों को गुमराह करके पंजाब में उग्रवाद फैलाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने पकड़ में आए गुरमुख सिंह के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट और भारतीय सेना की तैनाती संबंधित कुछ तस्वीरें बरामद की हैं.

Advertisement
Advertisement