पंजाब के होशियारपुर जिले में पुलिस की जांच के बाद पंजाबी और हिंदी फिल्मों की नामी अभिनेत्री सुरवीन चावला समेत उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह चावला के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरवीन चावला समेत तीनों लोगों ने फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा' के लिए होशियारपुर के एक फिल्म प्रोडूसर सतपाल गुप्ता से 40 लाख रुपये इनवेस्ट करवाए थे. लेकिन इन तीनों ने बाद में ये पैसा वापस देने से इंकार कर दिया.
दरअसल, न्यूजीलैंड में सुरवीन चावला की फिल्म प्रोडूसर सतपाल गुप्ता के साथ मुलाकात हुई थी. वहीं सतपाल ने सुरवीन की फिल्म में पैसा लगाने के लिए हामी भरी थी. लेकिन बाद में उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिला.
प्रोड्यूसर सतपाल को कहा गया था कि फिल्म की कमाई से ये 40 लाख रुपये दोगुना करके उनको वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन पिछले कई महीने से सुरवीन चावला और उनके पति ने प्रोड्यूसर से बिल्कुल ही मेल-जोल खत्म कर लिया. फिलहाल होशियारपुर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.