होशियारपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. जेल से वायरल किए गए उस वीडियो में कैदियों ने सेंट्रल जेल के डिप्टी हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में कैदी आरोप लगा रहे हैं कि जेल के डिप्टी हरभजन सिंह और अन्य कर्मचारी उन्हें मोबाइल या नशीले पदार्थ बेचने के लिए मजबूर करते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, जेल से वायरल हुए वीडियो में कैदी आरोप लगा रहे हैं कि अगर वे जेल के डिप्टी और उनके मुलाजिमों की बात नहीं मानते हैं, तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से जेल प्रशासन की नींद उड़ गई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
आपको बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान होशियारपुर सेंट्रल जेल में लगातार मोबाइल फोन बरामद होने की घटनाएं सामने आ रही थीं. उस वक्त भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बड़े अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही लॉकडाउन के दौरान कैदियों को मोबाइल फोन मुहैया करवाए जा रहे थे. इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि पंजाब में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. पहले भी यहां की जेलों में कैदियों को मोबाइल फोन और ड्रग्स की सप्लाई किए जाने के कई मामले सामने आए हैं. यहां तक कि कई जेलों में बंद कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे हैं. कई बार तो इनके पास से हथियार तक बरामद किए जा चुके हैं. ऐसे में जेल प्रशासन की लापरवाही हमेशा सामने आती रही है.