पंजाब के जालंधर फगवाड़ा हाई-वे पर धनोवाली के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने दो युवतियों को कुचल डाला. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती घायल है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से लड़कियों को टक्कर मारी गई, वह किसी पुलिस अधिकारी की बताई जा रही है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई.
जालंधर में सुबह हादसे का शिकार हुई मृतक युवती की पहचान धनोवाली की रहने वाली नवजोत कौर के रूप में हुई है. नवजोत कॉस्मो हुंडई में काम करती थी. वह अपनी दोस्त के साथ पैदल नेशनल हाई-वे क्रॉस कर रही थी, उसी वक्त तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने जाम किया फगवाड़ा हाई-वे
हादसे को अंजाम देने वाली होशियारपुर नंबर की ब्रेजा गाड़ी किसी पुलिस अधिकारी की बताई जा रही है. हादसे के विरोध में मृतक के परिजनों ने फगवाड़ा हाई-वे को जाम कर दिया. फिलहाल, घटना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें शांत करने का प्रयास करने लगी.
Accident #jalandhar pic.twitter.com/Mv2PKjkj9S
— KAMAL ARORA (@kamalarora_) October 18, 2021
मृतक नवजोत के परिजनों ने बताया कि नवजोत उनकी अकेली संतान थी. वह रोज की तरह अपने काम पर जा रही थी. लड़की हाईवे क्रॉस कर रही थी, तभी उसे एक गाड़ी ने कुचल दिया. तेज गाड़ी आती देख नवजोत पीछे भी हटी लेकिन ड्राइवर ने उसे बुरी तरह से हिट कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उनका कहना था कि मौके पर लड़की को तड़पता छोड़ ड्राइवर गाड़ी लेके भाग गया.
वहीं, घटना की सूचना पा मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस अधिकारी एसीपी सेंट्रल बलविंदर इकबाल सिंह काहलो ने बताया कि घटना की सूचना पा मौके पर आकर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकलवा ली है. लड़की हाई-वे क्रॉस कर रही थी. गाड़ी तेज चल रही थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.