पंजाब के जालंधर जिले में एक बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने उस 10 साल की बच्ची की लाश उस वक्त कब्जे में ले ली, जब उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. दरअसल, यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है.
मामला जालंधर के पक्का बाग इलाके का है. जहां गुरुवार को 10 वर्षीय बच्ची की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में प्ले स्कूल के बाथरूम से बरामद हुई. उसके गले में चुनरी बंधी हुई थी. हालांकि बच्ची के माता-पिता उसे लेकर एक निजी अस्पताल गए थे लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां घर में ही प्ले स्कूल चलाती है. बच्ची का शव वहीं बाथरूम में एक चुनरी से लटका हुआ था. हालांकि माता-पिता इसे खेल-खेल में हुई मौत मान रहे हैं, लेकिन पड़ोसी इसे आत्महत्या बता रहे हैं. इसलिए यह मामला उलझता नजर आ रहा है.
बच्ची के मौत के बारे में पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस फौरन पक्का बाग स्थित बच्ची के घर पहुंच गई. वहां माता-पिता बच्ची के शव को नहला कर उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे. पुलिस ने फौरन शव को कब्जे मे ले लिया. बच्ची के गले पर कुछ निशान भी थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
हालांकि अभी यह खुलासा होना बाकी है कि क्या सचमुच खेल- खेल में बच्ची ने खुद को फांसी लगा ली या फिर उसने जानबूझकर आत्महत्या की थी. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. उसके बाद ही इस रहस्यमई मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.
जालंधर के डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) गुरमीत सिंह ने आज तक को बताया "पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी."
बच्ची की पहचान 10 वर्षीय प्रतिष्ठा के रूप में हुई है. उसके पिता राकेश कुमार टिफिन सर्विस और कैटरिंग का काम करते हैं. जबकि मां घर में ही प्ले स्कूल चलाती है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.