पंजाब के मोगा जिले में पुलिस ने लंधेके गांव में छापा मारकर पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. ये डकैत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से जिंदा कारतूस और हथियार भी बरामद किए हैं.
मोगा के पुलिस अधीक्षक राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांचों आरोपी मोगा के बाहरी इलाकों में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया. देर रात मारे गए छापे में डकैतों के पास से एक पिस्तौल, कुछ जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए गए. एसपी ने दावा किया कि आरोपी कई डकैती, चोरी और छीनाछपटी के मामलों में संलिप्त रहे हैं.
आरोपियों की पहचान खोसा रणधीर के हरविंदर सिंह, खोसा जलाल के मनदीप सिंह, रौली के जगदीप सिंह, मोगा के गिल नगर निवासी नवजोत सिंह और गुरतेज सिंह के तौर पर की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.