पंजाब के फगवाड़ा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 56,650 नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद की हैं.
फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि पटेल मोहल्ले के इस संदिग्ध को शुक्रवार के दिन एक अन्य व्यक्ति से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले दूसरे व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में पांच अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.
संधू ने बताया कि संदिग्ध को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जिन्होंने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. एसपी संधू के अनुसार औद्योगिक इलाके के टी-प्वाइंट पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तारी के वक्त वह 20,650 नशे के कैप्सूलों और गोलियों से भरी बोरियां मोटरसाइकिल पर ले जा रहा था. पूछताछ में उसने माना कि उसने लुधियाना के एक व्यापारी से और 36000 नशे के कैप्सूल और टैबलेट बुक कराये हैं. यह खेप भी यहां पहुंचने वाली है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं से भरी बोरियां जब्त कर ली हैं. इस तरह कुल मिलाकर 56,650 नशे के कैप्सूल और गोलियां जब्त की गई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुधियाना के उस व्यापारी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसने ये नशे का सामान तस्करों को दिया था.