scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस की पहल, अब बुकलेट के जरिए पकड़ेंगे वांटेड गैंगस्टर

वांटेड गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए अब पंजाब पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर ली है. बदमाश सीधे पुलिस के हत्थे चढ़ जाएं इसके लिए पंजाब पुलिस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए अब एक पॉकेट साइज बुकलेट तैयार की है. इसमें आठ वांटेड गैंगस्टर्स की फोटो और पता दर्ज है.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस ने जारी की बुकलेट
पंजाब पुलिस ने जारी की बुकलेट

Advertisement

वांटेड गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए अब पंजाब पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर ली है. बदमाश सीधे पुलिस के हत्थे चढ़ जाएं इसके लिए पंजाब पुलिस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए अब एक पॉकेट साइज बुकलेट तैयार की है. इसमें आठ वांटेड गैंगस्टर्स की फोटो और पता दर्ज है.

यह बुकलेट सभी पुलिसकर्मियों को बांटी जा रही है. पुलिसकर्मियों को हर समय इस बुकलेट अपनी जेब में रखना होगा, ताकि जैसे ही वांटेड बदमाश इन्हें कहीं नजर आए तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर ले. जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस द्वारा तैयार बुकलेट कलरफुल है और इसका साइज भी छोटा रखा गया है, ताकि इसे आसानी से जेब में कैरी किया जा सके.

बुकलेट बनाने का कारण
इस बुकलेट को बनाने के पीछे मकसद यह है कि बदमाश जल्द पुलिस की पकड़ में आ सकें. राज्य में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस ने यह पहल की है. राज्य में हो रही संगीन वारदातों में नामी गैंगस्टर्स का हाथ बताया जा रहा है, लेकिन इन गैंगस्टर्स के हुलिए और पते आदि के बारे में बहुत से पुलिसकर्मियों को जानकारी नहीं होती है. इसी वजह से पंजाब पुलिस विभाग द्वारा यह बुकलेट तैयार की गई है. पंजाब में गैंगस्टर्स के बढ़ते नेक्सेस को तोड़ने के लिए मोहाली के एसएसपी कुलदीप चहल ने गैंगस्टर्स के बारे में हर व्यक्ति को जानकारी देना शुरु कर दिया है.

Advertisement

पुलिस को दिए गए निर्देश
बुकलेट के अंदर पंजाब के नामी गैंगस्टर्स के बारे में जानकारी दी गई है. सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने एरिया में जगह-जगह इन गैंगस्टर्स के फोटो वाले होर्डिंग लगाएं, ताकि गैंगस्टर्स कहीं भी अपनी पहचान छिपाकर ना रह सकें. मोहाली पुलिस ने कई जगह ऐसे पोस्टर लगाने शुरू भी कर दिए हैं. बुकलेट के कवर पेज पर लिखा गया है कि वर्ना, आई-20 और फार्च्यूनर जैसे वाहनों पर खास नजर रखी जाए.

Advertisement
Advertisement