पंजाब के बटाला में विवाह का झांसा दे कर एक नाबालिग ने 17 वर्षीय किशोरी से बलात्कार किया. आरोप है कि इस वारदात में आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया.
यह वारदात शहर के गांधी कैंप इलाके की है. जहां रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा सीमा (काल्पनिक नाम) की कॉलेज के बाहर एक 17 वर्षीय किशोर से दोस्ती हो गई. आरोपी सीमा को दोस्ती का हवाला देकर अपने घर ले गया. वहां उसने सीमा से शादी का वादा भी कर लिया. उसके बाद उस लड़के ने जबरन सीमा के साथ बलात्कार किया.
जब आरोपी इस वारदात को अंजाम दे रहा था, तो उसकी मां ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी की मां को इस घटना के बारे में पता था. वारदात के बाद वह पीड़िता को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिस ने सीमा की शिकायत के आधार पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लड़का पकड़ा गया है जबकि उसकी मां फरार है. पुलिस ने सीमा को सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसके अभिभावकों के सौंप दिया.
इनपुट- भाषा