पंजाब के पठानकोट में तीन नाबालिग लड़कों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ
गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. यह शर्मनाक वारदात कॉलेज के टॉयलेट में अंजाम
दी गई. हालांकि परिवार वाले पहले इस मामले को दबाने का प्रयास करते रहे.
पठानकोट के पास पड़ने वाले बर्था साहिब गांव में ही कॉलेज है. जहां गांव के अलावा आस-पास के बच्चे भी पढ़ने आते हैं. इसी कॉलेज के तीन छात्र 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा का पीछा करते हुए शौचालय की तरफ पहुंच गए. और छात्रा को अकेली पाकर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं. उन्होंने उसे कॉलेज के शौचालय में अकेला पाकर पहले कपड़े से फसका मुंह बंद कर दिया और फिर गैंगरेप किया.की तीनों छात्रों ने लड़की के साथ उस समय कथित तौर पर बलात्कार किया जब वह अपने स्कूल के वाशरूम में जा रही थी।
पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही तीनों आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया. इस शर्मनाक घटना की पठकथा लिखने वाले उन तीनों नाबालिग लड़कों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि चिकित्सकों की एक टीम शुक्रवार को लड़की की जांच करेगी.
-इनपुट भाषा