दलेर मेहंदी के बाद अब पंजाब के एक और गायक प्रीत बराड़ पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. प्रीत बराड़ और उसके चचेरे भाई परमिंदर बराड़ के खिलाफ मोहाली के मटोर पुलिस थाने में धोखाधड़ी, ठगी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पंजाब के खरड़ के नहोलका का गांव के गगनदीप सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 2016 में उसकी मुलाकात गायक प्रीत बराड़ से हुई थी. उसने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उसे अपने भांगड़ा ग्रुप का सदस्य बनाकर इंग्लैंड लेकर जाएगा. इसके लिए 4.10 लाख रुपये लिए थे.
शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रीत बराड़ उसे लेकर लंदन नहीं गया, तो उन्होंने उससे अपने पैसे वापस मांगे. प्रीत ने उसे 25 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक जारी किया. उसके खाते में पर्याप्त पैसे ना होने के कारण चेक बाउंस हो गया. गगनदीप ने प्रीत बराड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही.
इसके बाद आरोपी गायक ने उसे तीन और चेक दिए जो बाउंस हो गए. उसके खाते में मात्र 77 रुपये की राशि थी. इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है. मोहाली के मटर थाना में आरोपी गायक प्रीत बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि आरोपी गायक पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है.
पुलिस उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. प्रीत बराड़ के खिलाफ यह पहला आपराधिक मामला नहीं है. इससे पहले उसे साल 2013 में भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि उसने एक व्यक्ति से 51 लाख रुपये लेकर एक घर बेचा, लेकिन ना तो घर दिया और ना ही पैसे लौटाए.