scorecardresearch
 

ISIS की हिटलिस्ट में शामिल हैं 1000 लोगों का नाम

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की एक कथित हिटलिस्ट में एक हजार अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. इसमें लोगों के क्रेडिट कार्ड नंबर और फेसबुक चैटिंग के कुछ हिस्से भी शामिल हैं. एफबीआई और पेंटागन जांच कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की एक कथित हिटलिस्ट में एक हजार अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. इसमें लोगों के क्रेडिट कार्ड नंबर और फेसबुक चैटिंग के कुछ हिस्से भी शामिल हैं. एफबीआई और पेंटागन जांच कर रही है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईएस के हैकिंग विभाग ने इस सप्ताह इस सूची को ऑनलाइन जारी किया है. इसमें 1400 अमेरिकी सरकारी और सैन्य कर्मियों के फोन नंबर, पते और पासवर्ड मौजूद हैं.

इस सूची के साथ जारी संदेश में कहा गया है, 'हम गोपनीय डाटा हासिल कर रहे हैं, तुम्हारी निजी जानकारियां खिलाफत के सैनिकों के पास भेज रहे हैं, जो जल्द ही तुम्हारी जमीन पर तुम्हारी गर्दन दबोचेंगे.'

सीएनएन के मुताबिक, इस सूची में शामिल कई फोन नंबर और ईमेल पते चालू नहीं हैं. लेकिन इसमें शामिल एक व्यक्ति से जब फोन पर संपर्क किया गया, तो उसने इस बात की पुष्टि की कि वह पहले अमेरिकी सेना में था.

Advertisement
Advertisement