scorecardresearch
 

रूसी विमान गिराने से भड़के पुतिन ने कहा- तुर्की ने पीठ में घोंपा छुरा

सीरिया सीमा पर तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान गिराने से नाराज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जेट विमान गिराना पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, जो कि भविष्य में तुर्की के साथ रूसी संबंधों को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन

सीरिया सीमा पर तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान गिराने से नाराज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जेट विमान गिराना पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, जो कि भविष्य में तुर्की के साथ रूसी संबंधों को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

पुतिन ने कहा, 'आज जो भी हुआ उसे मैं और कुछ नहीं कह सकता. इस दुखद घटना का रूस-तुर्की संबंधों पर गंभीर प्रभाव होगा. निश्चित तौर पर हम आज हुई घटना के हर पहलू का सावधानी पूर्वक विश्लेषण करेंगे. आतंकवादियों के सहयोगियों द्वारा हमारे पीठ में छुरा घोंपा गया है.'

तुर्की द्वारा सीरिया सीमा पर यह रूसी विमान मार गिराया गया है. बताया जाता रहा है कि उस विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. तुर्की सैन्य अधिकारी ने कहा, 'पायलट को पहले चेतावनी दी गई. उसके बाद तुर्की F16s ने जेट विमान को हवा में मार गिराया.'

एक पायलट मारा गया, दूसरा लापता

तुर्की की ओर से गिराए गए विमान का एक रूसी पायलट मंगलवार को मारा गया, जबकि दूसरा लापता है. विपक्षी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पहले पायलट की विपक्षी बलों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में मृत पायलट विद्रोहियों से घिरा दिख रहा है.

रूसी पायलट की गोली मारकर हत्या
फर्स्ट कोस्टल फ्रंट विद्रोही समूह के प्रवक्ता फदी अहमद ने कहाल कि लताकिया प्रांत के जबाल तुर्कमान इलाके में रूसी पायलट की गोली मारकर तब हत्या की गई, जब वह पैराशूट से नीचे आ रहा था. विमान के दूसरे रूसी पायलट की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement