दिल्ली में सीवर और सड़क के निर्माण के ठेके में अरविंद केजरीवाल पर अपने साढ़ू सुरेंद्र बंसल को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाने वाले राहुल शर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई. हालांकि गोली चल नहीं पाई और वह इस हमले में बच गए.
राहुल शर्मा बुधवार को ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थिति अपने घर से गाजियाबाद जा रहे थे. जब वे गौर सिटी स्कूल के पास पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर बंदूक तान दी, लेकिन उनकी गोली चली नहीं.
रोड एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन (राको) के अध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट राहुल शर्मा ने बताया कि जैसे ही वे गौर इंटरनेशनल स्कूल के सामने पहुंचे और ब्रेकर पर गाड़ी धीमी की, अचानक दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और इनोवा को ओवरटेक किया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे शख्स ने पिस्तौल तान दी और उन्हें गोली मारने की कोशिश की. इतने में ही आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया कि गोली चला रहा है, गोली चला रहा है, लोगों को आसपास देख दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए.
#WATCH: Unidentified persons opened fire at car of Rahul Sharma, whistleblower of PWD scam involving Delhi CM's relative(Greater Noida,31/5) pic.twitter.com/1PeoBHlyLv
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
वहीं अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर रहे AAP सरकार के पूर्व मंत्री कपिल शर्मा ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के रिश्तेदार बंसल के घोटाले उजागर करने वाले राहुल शर्मा पर गोलीबारी. भगवान दयालु है. वह बच गए.
Bullets fired at Rahul Sharma who filed 1st corruption case agnst Bansal Family relatives of Kejriwal. God is kind. He is safe. FIR Lodged
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 31, 2017
मालूम हो कि राको के चेयरमैन राहुल शर्मा ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल की कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर करीब 10 करोड रुपये का फायदा पहुंचाया गया था. इस मामले में एसीबी ने तीन मुकदमे दर्ज किया है. इस मामले में एसीबी ने सुरेंद्र बंसल के घर छापेमारी की थी और वहां से कुछ अहम कागजात हासिल किए थे. 7 मई को बंसल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.