scorecardresearch
 

कसौली गोलीकांड में घायल हुए गुलाब सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसौली में अवैध निर्माण गिराने के लिए शुरू की गई सुप्रीम कोर्ट की मुहिम को एक बार फिर से झटका लगा है. 1 मई को कसौली में हुए गोली कांड में घायल लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी गुलाब सिंह ठाकुर की शनिवार रात को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती गुलाब सिंह (फाइल फोटो)
अस्पताल में भर्ती गुलाब सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसौली में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अवैध निर्माण गिराने के दौरान 1 मई को हुई गोलीबारी में एक और मौत हो गई है. कसौली में हुए गोली कांड में घायल लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी गुलाब सिंह ठाकुर की शनिवार रात को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई.

54 साल के गुलाब सिंह को 1 मई के दिन छाती पर गोली लगी थी. इसके बाद उनको गंभीर अवस्था में चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. गुलाब सिंह की मौत की पुष्टि करते हुए हिमाचल सरकार के अधिकारियों ने आजतक को बताया कि गुलाब सिंह की तबीयत अचानक शुक्रवार को बिगड़ गई थी.

सहायक कमिश्नर प्रोटोकॉल सुरेंद्र जसवाल ने कहा 3 दिनों से वह जीवन और मौत के बीच झूल रहे थे. उनको छाती की दाहिनी और गोली लगी थी. गोली छाती से होते हुए उनके पेट से बाहर निकल गई थी. घाव बहुत गहरा था, लेकिन इसके बावजूद वह कुछ दिनों तक ठीक रहे. अचानक हालत बिगड़ी और उनका निधन हो गया.

Advertisement

लोक निर्माण विभाग के सब डिविजनल अधिकारी रंजन कुमार गुप्ता के मुताबिक गुलाब सिंह विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे. वह अवैध निर्माण गिराने के लिए गठित की गई एक टीम का हिस्सा थे. वह कसौली गोली कांड में मारी गई सहायक टाउन और कंट्री प्लानिंग अधिकारी शैलबाला शर्मा के साथ मौजूद थे.

रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि गुलाब सिंह एक ईमानदार कर्मचारी थे और उन्होंने कभी भी किसी काम के लिए इनकार नहीं किया. वह हर काम के लिए हमेशा सबसे पहले आते थे. गोली लगने के बाद पहले दिन से ही हम उनके साथ चंडीगढ़ के पीजीआई में थे. उनकी हालत कई दिनों तक स्थिर बनी रही.

शुक्रवार रात सवा दस बजे के करीब उनकी हालत बिगड़ गई. वह 3 दिनों तक गंभीर हालत में रहे और शनिवार करीब 11 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी एक पत्नी और दो बेटियां हैं. गुलाब सिंह के भतीजे लेखराज ने कहा कि उनकी मृत्यु से सारा गांव सदमे में है. उनकी नौकरी में 5 साल बचे हुए थे.

उन्होंने बताया कि गुलाब सिंह सोलन के धर्मपुर के करीब एक गांव में रहते थे. वह अपनी दोनों बेटियों को शिक्षित करना चाहते थे. अपने परिवार के लिए एक घर बनाना चाहते थे. उनका यह सपना अधूरा रह गया. उनकी बड़ी बेटी स्नातक है, जबकि छोटी बेटी अभी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है.

Advertisement
Advertisement