scorecardresearch
 

ट्रेनों में हो सकता है आतंकी हमला, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

यूपी में राजधानी एक्सप्रेस में आतंकवादी घुसने की अफवाह से अफरातफरी मचने के बाद गुरुवार को रेलवे महानिदेशक ने राज्य में आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया. इसके तहत रेलवे के सभी थानों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सभी रेलवे थानों को अलर्ट किया गया
आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सभी रेलवे थानों को अलर्ट किया गया

यूपी में राजधानी एक्सप्रेस में आतंकवादी घुसने की अफवाह से अफरातफरी मचने के बाद गुरुवार को रेलवे महानिदेशक ने राज्य में आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया. इसके तहत रेलवे के सभी थानों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है.

रेलवे महानिदेशक जावीद अहमद के मुताबिक, जीआरपी के सभी 65 थानों के लिए यह आतंकी अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और मथुरा से चलने वाली ट्रेनों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था. पटरी को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी है. ऐसी घटनाओं से रेलवे के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, इन्हें देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने त्योहारी मौसम में यह अलर्ट जारी किया है. सुरक्षाबलों की कमी को लेकर नई दिल्ली मुख्यालय को एक पत्र भी भेजा गया. इसके बाद रेलवे के बड़े स्टेशनों पर जीआरपी को आरपीएफ का सहयोग मिल सकेगा.

Advertisement
Advertisement