उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई. कार में आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हर कोई हैरान था कि आखिर खड़ी हुई कार में अचानक आग कैसे लग गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गाड़ी आग में धूं-धूं कर जलने लगी. आग की ऊंची ऊंची लपटे दूर से दिखाई दे रही थीं. किसी ने इस बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड़ को फोन किया. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया.
गाड़ी में आग लगने की इस घटना से देर तक रेलवे स्टेशन के बाहर गहमा गहमी का माहौल बना रहा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.